Fact Check: रोहित शर्मा की कप्तानी से डरती है CSK... क्या सच में माइकल हसी ने दिया वायरल बयान?
माइकल हसी के नाम से एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि हसी ने इंटरव्यू में कहा रोहित की कप्तानी से सीएसके को डर लगता था।
IPL 2024 में बीते शुक्रवार (5 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइडजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला गया था जिसके दौरान सीएसके के बैटिंग कोच माइकल हसी (Michael Hussey) ने एक इंटरव्यू दिया। अब सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि माइकल हसी ने इंटरव्यू में ये कहा था कि रोहित शर्मा की कप्तानी से CSK को डर लगता है।
जी हां, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ है जिसमें ये दावा किया गया है कि माइकल हसी से जब ये सवाल किया गया कि चेन्नई सुपर किंग्स को किस विपक्षी कप्तान से डर लगता है तो यहां उन्होंने बिना एक भी सेकेंड का समय गंवाए अपना जवाब पेश कर दिया और कहा 'सच कहूं तो इस साल ऐसा कोई नहीं है। एक कैप्टन था जिसने सीएसके को फाइनल में हराया है। लेकिन वो अब कैप्टन नहीं है। आपको पता है मैं किसकी बात कर रहा हूं।'
Trending
Question during mid-innings chat: "Which captain does the CSK management fear?"
— Selfless (@SelflessCricket) April 5, 2024
Mike Hussey: "To be honest, this year, no one. There is only one captain who has beaten us in finals, and he is no longer captain. You know who I'm talking about"
The fear of Rohit Sharma in CSK pic.twitter.com/PWCY1v62Y3
अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या माइकल हसी से जुड़ा एक दावा सही है। अगर आप भी वायरल पोस्ट को सच मान रहे हैं तो आपको बता दें कि ये पूरी तरह गलत है। सीएसके और एसआरएच के मुकाबले के दौरान माइकल हसी ने इंटरव्यू जरूर दिया था, लेकिन इस दौरान ना उनसे रोहित शर्मा से जुड़ा कोई सवाल किया गया और ना ही उन्होंने खुद रोहित के बारे में कुछ कहा। हमने IPL की वेबसाइट पर जाकर माइकल हसी का इंटरव्यू देखा जिसमें हसी ने एक बार भी रोहित के बारे में बात नहीं की। यानी फैक्ट चेक से ये साबित होता है कि ये वायरल पोस्ट पूरी तरह गलत है।
हालांकि ये भी जान लीजिए कि रोहित की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने सीएसके को आईपीएल के फाइनल में एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार शिकस्त दी है। वहीं चेन्नई ऐसा सिर्फ एक ही बार करने में सफल रही, वो भी तब जब रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं थे।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने अब तक पांच बार आईपीएल चैंपियन का टाइटल जीता है और ये सभी टाइटल रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में ही उन्हें मिले हैं। हालांकि इस साल रोहित शर्मा एमआई की अगुवाई नहीं कर रहे। मुंबई इंडियंस ने रोहित को कैप्टेंसी के पद से हटा दिया है और अब हार्दिक पांड्या टीम के नए कप्तान बन चुके हैं।