Cricket Image for CSK के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, अगले हफ्ते लौट सकते ह (Michael Hussey (Image Source: Goggle))
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं।
फ्रेंचाइजी ने इसकी जानकारी दी। चेन्नई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने शुक्रवार को आईएएनएस से कहा, "हसी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी यह फैसला नहीं किया गया है कि वह किस तरह वापस जाएंगे। वह मालदीव नहीं जाएंगे क्योंकि हमने सुना है वहां जाने में प्रतिबंध लगा है लेकिन वह आने वाले सप्ताह रवाना होंगे।"
आईपीएल में शामिल होने के लिए भारत आए ऑस्ट्रेलिया के अन्य सदस्य स्वदेश रवाना होने से पहले मालदीव गए हुए हैं। हालांकि मालदीव के स्वास्थ्य प्रोटेक्शन एजेंसी ने इस सप्ताह घोषणा की थी कि दक्षिण एशिया देशों से आने वाले यात्रियों के लिए 13 मई से वीजा को रोका जाएगा।