धोनी के सूरमाओं ने पस्त कर दिया कोहली एंड कंपनी को, 6 विकेट से चेन्नई सुपरकिंग्स को मिली जीत Images (IPL twitter)
5 मई, पुणे (CRICKETNMORE)। आईपीएल के 35वें मैच में सीएसके की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। स्कोरकार्ड
सीएसके लिए अंबाती रायडू ने 32 रन बनाए तो वहीं धोनी 31 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं ब्रावो 14 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। आजके मैच के हीरों चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज रहे।
खासकर हरभजन और जडेजा ने 5 विकेट आपस में लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को बड़ा स्कोर बनानें से रोक दिया था।