Advertisement

VIDEO : 'पालघर एक्सप्रेस' ने 6 गेंदों में पलट दिया मैच, ठाकुर ने किया गब्बर और अश्विन का शिकार

आईपीएल 2021 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) को 3 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। ये मैच रोमांचक पलों से भरपूर रहा और एक पल तो ऐसा

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : 'पालघर एक्सप्रेस' ने 6 गेंदों में पलट दिया मैच, ठाकुर ने किया गब्बर और अश्
Cricket Image for VIDEO : 'पालघर एक्सप्रेस' ने 6 गेंदों में पलट दिया मैच, ठाकुर ने किया गब्बर और अश् (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 04, 2021 • 11:27 PM

आईपीएल 2021 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) को 3 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। ये मैच रोमांचक पलों से भरपूर रहा और एक पल तो ऐसा भी आया जब लगा कि सीएसके की टीम ये मुकाबला जीत जाएगी लेकिन अंत में शिमरोन हेटमायर की बदौलत दिल्ली की टीम जीतने में सफल रही।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 04, 2021 • 11:27 PM

इस मैच में अगर सीएसके की टीम ने संघर्ष दिखाया तो वो शार्दुल ठाकुर की बदौलत था क्योंकि एक समय दिल्ली के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन मैच को सीएसके से दूर लेकर जाते दिख रहे थे लेकिन ठाकुर ने एक ओवर में दो विकेट लेकर सीएसके की मैच में ज़बरदस्त वापसी करवा दी।

Trending

माही ने दिल्ली की पारी का 15वां ओवर करने की जिम्मेदारी शार्दुल को दी और इस ओवर की पहली ही गेंद पर लॉर्ड ठाकुर ने रविचंद्रन अश्विन को बोल्ड कर दिया और इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन का विकेट लेकर ठाकुर ने दिल्ली के फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थी।

ठाकुर ने कुछ ऐसे किया गब्बर का शिकार

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

शार्दुल ने अपने कोटे के चार ओवरों में मात्र 13 रन देकर 2 विकेट लिए। हालांकि, उन्हें बाकी गेंदबाज़ों से उस तरह का साथ नहीं मिला और सीएसके की टीम को तीन विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। वैसे अगर सीएसके को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है तो इसके लिए वो अपनी बल्लेबाज़ी को ही कसूरवार ठहराएंगे।

Advertisement

Advertisement