आईपीएल 2021 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) को 3 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। ये मैच रोमांचक पलों से भरपूर रहा और एक पल तो ऐसा भी आया जब लगा कि सीएसके की टीम ये मुकाबला जीत जाएगी लेकिन अंत में शिमरोन हेटमायर की बदौलत दिल्ली की टीम जीतने में सफल रही।
इस मैच में अगर सीएसके की टीम ने संघर्ष दिखाया तो वो शार्दुल ठाकुर की बदौलत था क्योंकि एक समय दिल्ली के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन मैच को सीएसके से दूर लेकर जाते दिख रहे थे लेकिन ठाकुर ने एक ओवर में दो विकेट लेकर सीएसके की मैच में ज़बरदस्त वापसी करवा दी।
माही ने दिल्ली की पारी का 15वां ओवर करने की जिम्मेदारी शार्दुल को दी और इस ओवर की पहली ही गेंद पर लॉर्ड ठाकुर ने रविचंद्रन अश्विन को बोल्ड कर दिया और इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन का विकेट लेकर ठाकुर ने दिल्ली के फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थी।