पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी की गिनती क्रिकेट जगत के दिग्गज कप्तानों में होती है। धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को 2007 टी-20 विश्व कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिलवाई थी। आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले धोनी एकमात्र कप्तान हैं।
थाला धोनी को अक्सर जीत के बाद ट्रॉफी युवा खिलाड़ियों को देते हुए देखा गया है। वहीं यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि धोनी जीत के बाद 15 सेकेंड से ज्यादा ट्रॉफी को होल्ड नहीं करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान धोनी से पूछा गया था कि आप 15 से अधिक सेकेंड के लिए ट्रॉफी क्यों नहीं रखते हैं?
इस सवाल का जवाब देते हुए धोनी कहते हैं, 'आपको नहीं लगता, यह अनुचित है कि आप एक टीम गेम खेल रहे हैं लेकिन जहां कप्तान जाता है और ट्रॉफी प्राप्त करता है? यह एक ओवर एक्सपोज़र की तरह है। ट्रॉफी के साथ आपको पहले से ही 15 सेकेंड से अधिक का एक्सपोजर मिल चुका होता है और उसके बाद मैं वास्तव में नहीं सोचता कि आपको वहां होना चाहिए।'
#MSDhoni pic.twitter.com/fr2X9i6Plg
— Prabhat Sharma (@PrabS619) April 3, 2021