आईपीएल 2023 के 41वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को पंजाब किंग्स के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद चेपॉक में मौजूद हजारों फैंस को निराशा हाथ लगी लेकिन इन फैंस का मनोरंजन करने में एमएस धोनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। सबसे पहले धोनी ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर छक्के लगाकर शानदार फिनिश किया और उसके बाद विकेट के पीछे एक शानदार स्टंपिंग करके फैंस को पुराने माही की याद दिला दी।
माही की इस स्टंपिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। धोनी की ये स्टंपिंग पंजाब किंग्स की पारी के 9वें ओवर में देखने को मिलती है जब प्रभसिमरन सिंह रविंद्र जडेजा के ओवर की तीसरी गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करते हैं लेकिन वो गेंद को पूरी तरह से मिस कर देते हैं और विकेट के पीछे धोनी औपचारिकता को पूरा करके सीएसके को बड़ा विकेट दिलाते हैं।
इस स्टंपिंग की मज़ेदार बात ये रही कि धोनी ने गेंद को पकड़ने के बाद एकदम से गिल्लियां नहीं बिखेरी बल्कि प्रभसिमरन को टीज़ करते हुए 2 सेकेंड के बाद गिल्लियां उड़ाई। माही का ये स्वैग फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
That was savage stumping from Thala Dhoni pic.twitter.com/me7HW6loaT
— (@Seeklightt) April 30, 2023