आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ बल्ले से तो कमाल दिखाने में कामयाब रहे लेकिन उनकी कप्तानी के डेब्यू पर वो सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचाने में नाकाम रहे। ऐसे में अब अगले साल होने वाले आईपीएल में भी वो फोकस में रहेंगे और ये देखना दिलचस्प होगा कि वो एमएस धोनी के नक्शेकदम पर चलते हुए कितने सफल कप्तान बन पाते हैं।
खैर, फिलहाल तो गायकवाड़ धोनी के ही नक्शेकदम पर चलते हुए कुछ और करते हुए दिख रहे हैं। जी हां, इस समय गायकवाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में अपनी टीम के लिए विकेटकीपिंग कर रहे हैं। एमपीएल 2024 में गायकवाड़ पुणेरी बप्पा की कप्तानी तो कर ही रहे हैं लेकिन साथ ही उन्होंने विकेटकीपिंग का जिम्मा भी संभाल लिया। इस समय गायकवाड़ के कुछ वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं जिनमें उन्हें विकेटकीपिंग करते हुए देखा जा सकता है लेकिन वो गेंद कलेक्ट करने में नाकाम रहते हैं।
ऐसा संभव है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीज़न में एमएस धोनी ना दिखें ऐसे में फैंस का ये मानना है कि सीएसके के मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ धोनी की तरह विकेटकीपर कप्तान बनना चाहते हैं। इस मैच में गायकवाड़ ने विकेटकीपिंग के दौरान कई शानदार प्रयास भी किए।प्रसारक स्पोर्ट्स18 ने गायकवाड़ का विकेटकीपिंग करते हुए वीडियो पोस्ट किया है।
Ruturaj Gaikwad for Puneri Bappa #MaharashtraPremierLeague#JioCinemaSports#MPLonJioCinema #MPLonSports18 pic.twitter.com/4pL4X1k7j5
— Sports18 (@Sports18) June 17, 2024