आईपीएल 2020 (IPL 2020) में एम एस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए हालात खराब होते जा रहे हैं। शनिवार को, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जीतने के लिए शानदार स्थिति में होने के बावजूद सीएसके को हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान आखिरी दो ओवरों में सीएसके को 21 रनों का बचाव करना था। सैम कुर्रन (Sam Curran) ने शानदार 19 वां ओवर फेंका और सिर्फ चार रन दिए।
लेकिन अंतिम ओवर में रवींद्र जडेजा 16 रन का बचाव करने में नाकाम रहे और दिल्ली की टीम ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। अक्षर पटेल ने अंतिम ओवर में जडेजा की गेंद पर तीन छक्के जड़े लेकिन CSK को इससे ज्यादा दुख उनके डेथ ओवरों के विशेषज्ञ ड्वेन ब्रावो के प्लेइंग इलेवन में होने के बावजूद ओवर नहीं कर पाने के चलते हुआ।
ड्वेन ब्रावो को चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा जिसके चलते एमएस धोनी को जडेजा को गेंद देनी पड़ी। मैदान से बाहर जाने से पहले, ड्वेन ब्रावो ने शानदार तीन ओवर फेंके थे और श्रेयस अय्यर का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया था।