Advertisement

धोनी का पागल फैन, बेटियों की स्कूल फीस रोककर थाला को देखने के लिए खरीद डालें 64000 के टिकट्स

एमएस धोनी का क्रेज फैंस के बीच अभी भी बरकरार है। उनके एक फैन ने उन्हें देखने के लिए 64,000 रुपये के टिकट्स खरीदें और इसके लिए उन्होंने बेटियों की स्कूल फीस रोक दी।

Advertisement
धोनी का पागल फैन, बेटियों की स्कूल फीस रोककर थाला को देखने के लिए खरीद डालें 64000 के टिकट्स
धोनी का पागल फैन, बेटियों की स्कूल फीस रोककर थाला को देखने के लिए खरीद डालें 64000 के टिकट्स (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Apr 12, 2024 • 10:16 PM

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए हुए काफी समय हो गया है लेकिन फैंस के बीच उनका क्रेज अभी भी खत्म नहीं हो रहा है। इस चीज का अंदाजा हम आईपीएल में लगातार देख रहे है। एक क्रेजी फैन ने बेटियों के साथ आईपीएल 2024 में धोनी को देखने के लिए 64000 के टिकट खरीदे। इसके लिए उन्होंने अपनी बेटियों की स्कूल फीस में रोक दी। इस चीज का खुलासा उन्होंने चेपॉक स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ सीएसके की जीत के बाद बताया। इस फैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
April 12, 2024 • 10:16 PM

फैन ने इतने महंगे  टिकट्स खरीदने को लेकर बताया कि, "मुझे टिकट नहीं मिले, इसलिए मैंने उन्हें ब्लैक में खरीदा। यह कुल 64,000 रुपये थे। (बेटियों की फीस) मैंने अभी तक स्कूल की फीस नहीं भरी है। लेकिन हम एमएस धोनी को सिर्फ एक बार देखना चाहते थे।" वहीं उस फैन की बेटी ने कहा कि, "मेरे पिता ने इन टिकटों को पाने के लिए बहुत मेहनत की है। जब धोनी खेलने आये तो हम बहुत खुश थे।" जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों के इस पर तरह-तरह रिएक्शन आ रहे है। 

Trending

Also Read: Live Score

आईपीएल 2024 में केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान जब धोनी पहली बार चेपॉक में बल्लेबाजी करने उतरे तो क्राउड बिल्कुल पागल हो गया और धोनी-धोनी चिल्लाने लगा। क्राउड का शोर इतना तेज था कि आंद्रे रसेल को अपने कानों के ऊपर हाथ रखने पड़ गए थे। सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की। चेन्नई पॉइंट्स टेबल में 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ चौथे स्थान पर आ गए है। चेन्नई का अब अगला मैच 14 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। 

Advertisement

Advertisement