चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2025 का पूरा शेड्यूल, जानें तारीख- समय और कब-कहां खेले जाएंगे मुकाबले (Image Source: BCCI)
CSK IPL 2025 Full Schedule: बीसीसीआई ने रविवार (16 फरवरी) को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम मे खेलेगी।
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम पिछले सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। टीम ने 14 मुकाबलों में सात जीते थे औऱ इतने ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।
लीग स्टेज के दौरान प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी, जिसमें कुल 70 मैच होंगे। प्लेऑफ 20 मई से 25 मई तक खेले जाएंगे। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर क्रमशः 20 और 21 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं क्लीफायर 2 (23 मई) और फाइनल (25 मई) मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।