इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे कामयाब फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आगामी सीजन के ऑक्शन (IPL Auction) में 30 करोड़ के मोटे पर्स के साथ उतर सकती है। गौरतलब है कि ताजा खबरों के अनुसार CSK अपने कई बड़े खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले रिलीज करने का मन बना चुकी है।
रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे की होगी छुट्टी: सीएसके न्यूजीलैंड के अपने दो बड़े खिलाड़ी रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे को ऑक्शन से पहले रिलीज करने के मूड में है। जान लें कि पिछले सीजन इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम को निराश किया था। IPL 2025 में रचिन रविंद्र ने 8 मैचों में 27.28 की औसत और 128.18 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 191 रन बनाए थे। वहीं डेवोन कॉनवे 6 मैचों में 26 की औसत और 131.09 की स्ट्राइक रेट से 156 रन ही जोड़ पाए थे। अगर इन दोनों खिलाड़ियों को टीम रिलीज करती हैं, तो पर्स में 10.25 करोड़ (रचिन रविंद्र 4 करोड़ और डेवोन कॉनवे 6.25 करोड़) शामिल हो जाएंगे।
कई भारतीय खिलाड़ी भी होंगे रिलीज: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों को भी रिलीज कर सकती है। बता दें कि CSK राजस्थान रॉयल्स के साथ एक ट्रेड करना चाहते हैं जिसके जरिए वो रविंद्र जडेजा और सैम करन की जगह टीम में विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन को शामिल करेंगे।