तीन बार की आईपीएल चैंपियन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2020 का आईपीएल बेहद ही खराब रहा है। टीम 10 मुकाबलों में केवल 3 जीत और 7 हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर सबसे निचे आठवें स्थान पर है।
चेन्नई के लिए अब यह टूर्नामेंट लगभग खत्म हो चूका है और टीम मैनेजमेंट आने वाले सीजन से पहले कुछ सख्त कदम उठा सकती है। चेन्नई की टीम ने कुछ साल पहले यह थ्योरी लगाई थी की युवा खिलाड़ियों से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी इस लोक्रप्रिय टी-20 लीग में काम आएंगे लेकिन इस साल यूएई में अलग हालात और शायद टूर्नामैंट शुरू होने से पहले सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों के चले जाने से टीम को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि 2021 के आईपीएल के लिए टीम को एक साल का इंताजर नहीं करना होगा और उससे पहले ही चेन्नई को अपनी सारी खामियों को दूर करके अपने खोए हुए वर्चस्व को हासिल करना होगा।