धोनी के चहेते जडेजा और भज्जी की गेंदबाजी का कहर, आरसीबी की टीम केवल 127 रन ही बना सकी Images (IPL twitter)
5 मई, पुणे (CRICKETNMORE)। धोनी के इऩ दो सुरमाओं रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह की घातक गेंदबाजी के चलते आरसीबी की टीम 20 ओवर में केवल 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी।
रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी में आरसीबी के बल्लेबाजों को फंसा दिया है। जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी कर ना सिर्फ कोहली को आउट किया बल्कि मनदीप सिंह और पार्थिव पटेल को पवेलियन भेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। स्कोरकार्ड
आजके मैच में विराट कोहली को जडेजा ने अपनी ऐसी गेंद पर बोल्ड आउट किया जिसे कोहली समझ भी नहीं पाए। कोहली बोल्ड आउट होकर एक टक सिर्फ जडेजा को देखते रह गए।