Advertisement
Advertisement
Advertisement

धोनी के चहेते जडेजा और भज्जी की गेंदबाजी का कहर, आरसीबी की टीम केवल 127 रन ही बना सकी

5 मई, पुणे (CRICKETNMORE)। धोनी के इऩ दो सुरमाओं रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह की घातक गेंदबाजी के चलते आरसीबी की टीम 20 ओवर में केवल 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी।   रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी में आरसीबी के बल्लेबाजों

Advertisement
धोनी के चहेते जडेजा और भज्जी की गेंदबाजी का कहर, आरसीबी की टीम केवल 127 रन ही बना सकी Images
धोनी के चहेते जडेजा और भज्जी की गेंदबाजी का कहर, आरसीबी की टीम केवल 127 रन ही बना सकी Images (IPL twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 05, 2018 • 05:36 PM

5 मई, पुणे (CRICKETNMORE)। धोनी के इऩ दो सुरमाओं रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह की घातक गेंदबाजी के चलते आरसीबी की टीम 20 ओवर में केवल 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
May 05, 2018 • 05:36 PM

 रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी में आरसीबी के बल्लेबाजों को फंसा दिया है। जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी कर ना सिर्फ कोहली को आउट किया बल्कि मनदीप सिंह और पार्थिव पटेल को पवेलियन भेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। स्कोरकार्ड

Trending

आजके मैच में विराट कोहली को जडेजा ने अपनी ऐसी गेंद पर बोल्ड आउट किया जिसे कोहली समझ भी नहीं पाए। कोहली बोल्ड आउट होकर एक टक सिर्फ जडेजा को देखते रह गए।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

सबसे हैरानी की बात ये है कि कोहली का विकेट लेने के बाद रवींद्र जडेजा ने कोई जश्न नहीं मनाया। रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो वहीं हरभजन सिंह ने 2 विकेट लिए हैं।

पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। आखिरी समय में टिम साउदी ने 36 रन बनाए।

विराट कोहली 8 रन और एबी डीविलियर्स केवल एक रन ही बना सके। भज्जी और जडेजा के अलावा डेविड विली, लुंगी नजीडी ने एक - एक विकेट झटके।

Advertisement

Advertisement