Advertisement

Dwaine Pretorius नहीं रहे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा, IPL 2024 Auction से पहले सुपर किंग्स ने किया रिलीज

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आगामी आईपीएल ऑक्शन (IPL 2024 ऑक्शन) से पहले अपने स्टार ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस (Dwaine Pretorius) को रिलीज करने का फैसला किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 26, 2023 • 12:31 PM
Dwaine Pretorius नहीं रहे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा, IPL 2024 Auction से पहले सुपर किंग्स ने किया
Dwaine Pretorius नहीं रहे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा, IPL 2024 Auction से पहले सुपर किंग्स ने किया (Dwaine Pretorius)
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने आगामी आईपीएल ऑक्शन (IPL 2024 ऑक्शन) से पहले अपने स्टार ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस (Dwaine Pretorius) को रिलीज करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि खुद साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ने इस खबर की पुष्टि की है, लेकिन सुपर किंग्स की तरफ से अब तक प्रीटोरियस को रिलीज करने पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

ड्वेन प्रीटोरियस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से जरिए चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होने पर जानकारी साझा की। उन्होंने एक पोस्ट किया जिसमें जरिए उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा, 'मैं सभी मैनेजमेंट, कोच, खिलाड़ियों, और फैंस को सीएसके में अपने सयम के लिए धन्यावाद कहना चाहूंगा। ये काफी अच्छा एक्सपीरियंस था।'

Trending


आपको बता ेदें कि साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर प्रिटोरियस को मेगा ऑक्शन में सीएसके ने 50 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन पिछले दो सीजन में उन्होंने टीम के लिए सिर्फ 7 मुकाबले ही खेले। इस दौरान प्रिटोरियस ने 7 मैचों में कुल 44 रन और 6 विकेट चटकाए। उनका प्रदर्शन भी प्रभावित नहीं करता जिस वजह से अब उन्हें भी छोड़ा गया है।

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स मौजूदा चैंपियन है। हालांकि आगामी सीजन से पहले बेन स्टोक्स ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है जिसके बाद अब उन्हें भी टीम रिलीज कर सकती है। बेन स्टोक्स की कीमत 16.25 करोड़ रुपये थी जिस वजह से अब सीएसके का पर्स काफी बड़ा हो सकता है। वहीं टीम के स्टार और अनुभवी बल्लेबाज़ अंबाती रायडू आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं जिसके बाद अब सुपर किंग्स के पर्स में 6.75 करोड़ रुपये भी जुड़ने वाले हैं। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सुपर किंग्स ऑक्शन में किस खिलाड़ी को टारगेट करके अपनी टीम में शामिल करती है।


Cricket Scorecard

Advertisement