13 अगस्त,नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जो की करीब एक साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है , हाल ही में उन्होंने अपने शहर रांची में आईपीएल के मद्देनजर ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा एक बड़ी खबर ये आयी है की धोनी और सीएसके टीम के साथी खिलाड़ी मोनू कुमार ने कोरोना टेस्ट के लिए अपने सैंपल दिए है।
एक रिपोर्ट के अनुसार , माइक्रोप्राक्सीस लैब्स के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि टेस्ट के लिए धोनी का सैंपल उनके शहर रांची से लिया गया है। यह लैब "गुरुनानक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ऑथोरिजेड फॉर आरटी-पीसीआर टेस्ट्स फ़ॉर कोरोना" का अंश है।
लैब के अधिकारी ने कहा कि, "हमारे लैब के तरफ से एक टीम धोनी के सीमालिया वाले फार्महाउस पर गई थी जहां से उन्होंने करीब दोपहर 2 बजे दोनों ही क्रिकेटरों का सैंपल लिया। उनके सैंपल को टेस्ट के लिए भेज दिया गया है और गुरुवार तक उसका रिजल्ट बता दिया जाएगा।