Sanjay Manjrekar (Twitter)
15 मार्च,नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम के घरेलू मैचों में कमेंट्री बॉक्स का अहम हिस्सा रहे हैं। लेकिन खबरों के अनुसार उन्हें बीसीसीआई के कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया है।
मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से बाहर किए जाने की खबर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने ट्वीट के जरिए उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया।
सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, “ अब टुकड़ों में ऑडियो फीड सुनने की जरूरत नहीं है।” सीएसके का का यह ट्वीट उनकी टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को लेकर मांजरकेर द्वारा किए गए कमेंट के जवाब के रूप में देखा जा रह है।