IPL 2021: डु प्लेसिस के घुटने से रिस रहा था खून, फिर भी नहीं रोकी बल्लेबाजी
CSK Vs KKR: केकेआर और सीएसके के बीच हमेशा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है और खिलाड़ी फील्ड पर अपनी शत प्रतिशत देते हैं। फाफ डु प्लेसिस के घुटने से खून बह रहा है लेकिन वो सीएसके के लिए
CSK Vs KKR: केकेआर और सीएसके के बीच हमेशा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है और खिलाड़ी फील्ड पर अपनी शत प्रतिशत देते हैं। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ने ऐसा ही कुछ करके सुर्खियां बटोरी हैं।
दसवें ओवर की पहली गेंद पर फाफ डु प्लेसिस ने केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन का हैरतअंगेज कैच लपका और बताया कि क्यों उन्हें सीएसके का सबसे अच्छा फील्डर कहते हैं। वहीं फील्डिंग के दौरान फाफ डु प्लेसिस के घुटने से खून बह रहा था लेकिन उन्होंने फील्डिंग जारी रखने का फैसला किया और सीएसके की रीढ़ बने रहे।
Trending
फाफ डु प्लेसिस के ऐसा करने पर फैंस जमकर उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं। गौर करने वाली बात ये ही की फील्डिंग करने के बाद फाफ डु प्लेसिस सीएसके के लिए ओपनिंग बैटिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि फाफ डु प्लेसिस की चोट ज्यादा गंभीर तो नहीं है लेकिन फिर भी उनके ना टूटने वाले जज्बे ने फैंस को काफी प्रभावित किया है।
Chennai bloods
— Dhoni Raina 7 (@ShivaDhonifan7) September 26, 2021
Symbol of respect and love to team #FafduPlessis #IPL2021 pic.twitter.com/tGc9IoI5o0
Faf Du Plessis' bleeding knee. He might've hurt his knee while taking Venkatesh Iyer's catch. pic.twitter.com/BBdzC40sqT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 26, 2021
Got injured came back after a short break and took this extraordinary catch, now that's called Dedication#FafDuPlessis#WhistlePodu@ChennaiIPL pic.twitter.com/slDDIFY5kE
— Faf Du Plessis Fan Club(@TrendsFaf) September 26, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए हैं। खबर लिखे जाने तक सीएसके की टीम ने पहले पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए हैं। आईपीएल 2021 के पहले चरण में केकेआर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा टीम ने 7 में से सिर्फ 2 मैच जीते हालांकि, यूएई चरण में उसने अपने दोनों मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।