Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Dream11 Prediction, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का तीसरा मुकाबला रविवार, 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप ऋतुराज गायकवाड़ को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ IPL टूर्नामेंट में 66 मैच खेलने का अनुभव रखता है और अब 41.75 की औसत और 136.86 की स्ट्राइक रेट से 2380 रन बना चुके है। ये भी जान लीजिए कि गायकवाड़ के नाम आईपीएल में 2 सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी दर्ज है।
इतना ही नहीं, आईपीएल का पिछला सीजन ऋतुराज गायकवाड़ के लिए किसी ड्रीम सीजन से कम नहीं था और वो विराट के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। IPL 2024 में उन्होंने 14 मैचों में 53 की औसत से 583 रन ठोके थे। गौरतलब है कि वो CSK के होम ग्राउंड पर काफी सारे मैच खेलने का अनुभव रखते हैं, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप तिलक वर्मा या रोहित शर्मा का चुनाव कर सकते हो।