CSK vs MI, IPL 2021: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल 14 के दूसरे चरण का आगाज हुआ। धोनी की टीम मुंबई की धारधार गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आई और एक पल के लिए ऐसा लगा मानों सीएसके पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी तक नहीं कर पाएगी। हालांकि, सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ एक छोर पर टिके रहे और सीएसके की डूबती नैया को पार लगाने की कोशिश करते रहे।
रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद सीएसके का स्कोर 16.4 ओवर में 105 रन 5 विकेट था। फिर बल्लेबाजी के लिए आए वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और उसके बाद जो कुछ भी हुआ उसे मुंबई इंडियंस के कप्तान कीरोन पोलार्ड भुलाना चाहेंगे। ड्वेन ब्रावो ने एक के बाद एक लगातार 3 छक्के जड़कर सीएसके की बल्लेबाजी में जान फूंक दी।
ब्रावो ने एडम मिलने की गेंद पर 1 और ट्रेंट बोल्ट की गेंदो पर लगातार 2 छक्के जड़े। आउट होने से पहले ब्रावो ने 8 गेंदों पर 3 छक्के की मदद से 23 रन बनाए थे। वहीं अगर मैच की बात करें तो सीएसके की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने रुतुराज गायकवाड़ के नाबाद 88 रनों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए हैं।
#IPL2O21 #CSKvsMI #Bravo pic.twitter.com/iNR89cgody
— Prabhat Sharma (@PrabS619) September 19, 2021