CSK vs MI IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का 59वां मुकाबला काफी रोचक रहा। मैच लो स्कोरिंग था लेकिन, दो कट्टर प्रतिद्वंद्वी हमेशा की तरह इस मैच में भी जीत के लिए जज्बे के साथ मैदान पर लड़ती हुई नजर आईं। वहीं मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने धोनी को असमंजस में डाल दिया था।
10वें ओवर की चौथी गेंद पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ऋतिक शौकीन ने ऑफसाइड की दिशा में हवाई शॉट खेला। शॉट में इतनी ज्यादा जान थी नहीं ऐसे में बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे रॉबिन उथप्पा के पास गेंद को आसानी से पकड़ने का मौका था। लेकिन, यहां पर उथप्पा से चूक हो गई।
उम्रदाराज रॉबिन उथप्पा के हाथों में गेंद ना समाई और चौके कि दिशा में बढ़ गई। हालांकि, फिर भी रॉबिन उथप्पा के पास गेंद को डाइव मारकर पकड़ने का मौका था लेकिन, उथप्पा ने डाइव नहीं मारी और गेंद बल्लेबाज को 4 रन दे गई। इस दौरान विकेटकीपिंग पर मौजूद कप्तान धोनी का रिएक्शन देखने लायक था।
— Patidarfan (@patidarfan) May 12, 2022