श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा है और वहां हालात दिनों-दिन और खराब होते जा रहा है। इस बीच श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा ने महिंदा राजपक्षे के ट्वीट पर उनको जमकर लताड़ा जो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, महिंदा राजपक्षे ने एक ट्वीट में लोगों से शांति और संयम बरतने की अपील की थी।
महिंदा राजपक्षे जिन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया है उनके इस ट्वीट के बाद कुमार संगाकारा ने उन्हें रिप्लाई करते हुए लिखा, 'सिर्फ आपके समर्थकों, गुंडों और ठगों ने हिंसा को अंजाम दिया था, जो शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हमला करने से पहले आपके दफ़्तर में आए थे।'
कुमार संगाकारा और श्रीलंकाई क्रिकेटर्स की हिम्मत को देखकर जाने माने पत्रकार जिन्हें रेमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित किया गया था रवीश कुमार ने भी रिएक्शन दिया है। रवीश कुमार ने फेसबुक पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा जिसमें एक अखबार की कंटिग है जो श्रीलंकाई क्रिकेटर्स के बारे में जिक्र कर रही है।
