CSK vs SRH: चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में CSK को 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने शानदार शुरुआत की और 3 ओवर में 25 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा लय में दिख रहे थे और 11 गेंदों पर 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
चौथे ओवर में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने चाल चली और स्पिनर वॉशिंगटन को गेंद दी। स्पिनर को सामने देखकर उथप्पा लालच में आ गए और ऑफ साइड की गेंद को खींचकर मारने के चक्कर में आउट हुए। रॉबिन उथप्पा ने घुटने पर बैठकर गेंद को सीमा रेखा पार कराने की कोशिश की थी।
वॉशिंगटन सुंदर ने रॉबिन उथप्पा को ललचाते हुए गेंद को ऑफ स्टंप के काफी बाहर रखा था और फ्लाइट भी दी थी। लॉन्ग ऑन की दिशा पर मारक्रम ने कैच पकड़ा। वहीं अगर मैच की बात करें तो SRH के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
Sundar wicket for Washington #IPL2022 #CSKvsSRH pic.twitter.com/Jdw58M0ium
— Big Cric Fan (@cric_big_fan) April 9, 2022