महेंद्र सिंह धोनी के पास MI से मैच में अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका, IPL में कोई विकेटकीपर नहीं कर पा (Image Source: AFP)
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह (MS Dhoni) धोनी के पास रविवार (23 मार्च) को मुबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
धोनी ने बतौर विकेटकीपर आईपीएल में 264 मैच की 257 पारियों में 148 कैच पकड़े हैं। अगर वह मुंबई के खिलाफ दो कैच पकड़ लेते हैं तो आईपीएल में 150 या उससे ज्यादा कैच लेने वाले पहले विकेटकीपर बन जाएंगे। फिलहाल वह इस रोल में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में पहले नंबर पर काबिज हैं।
बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा आईपीएल कैच