सीएसके को इस बार सस्ते में नहीं मिलेंगे फॉफ डु प्लेसिस, खर्च करनी होगी मोटी रकम
IPL 2022 : आईपीएल मेगा ऑक्शन (Mega Auction 2022) 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा। इस साल मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) भी नज़र आएंगे।
IPL 2022 : आईपीएल मेगा ऑक्शन (Mega Auction 2022) 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा। इस साल मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) भी नज़र आएंगे ऐसे में ऑक्शन टेबल पर सभी फ्रेंचाइज़ी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की रेस में नज़र आ सकती है। यहीं वज़ह है कि इस साल चेन्नई सुपर किंग्स को उन पर पिछली बार से ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है ऐसा हम नहीं कह रहे, ऐसा कहना है भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का।
दरअसल, अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलो़ड किया है, जिसमें उन्होंने फाफ डु प्लेसिस पर बात करते हुए कहा 'पिछली बार, सीएसके ने फाफ डु प्लेसिसि को 1.5 करोड़ में खरीद लिया था, लेकिन इस बार मैं उसके साथ ऐसा होते हुए नहीं देख रहा हूं। सीएसके के फैंस फाफ को जरूर अपनी विश लिस्ट में रखेंगे। अगर सीएसके इस बार डु प्लेसिस को खरीदना चाहती है तो उन्हें निश्चित रूप से पिछली बार से ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार रहना चाहिए। मेरी राय में उनकी काफी डिमांड होगी।'
Trending
बता दें कि साउथ अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया था, जिसके बाद पिछले साल उन्होंने ओपनिंग करते हुए 14 मैच में 633 रन बनाए और ऑरेज कैप जीतने से सिर्फ 2 रन पीछे रह गए थे। हालांकि इसके बावजूद चेन्नई की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया लेकिन इस फ्रेंचाइजी की निगाहें ऑक्शन टेबल पर उन पर जरूर होंगी। चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने लंबे समय से महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
वहीं बात करें अगर अश्विन की तो ये स्टार खिलाड़ी भी अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने की इच्छा बया कर चुके हैं, लेकिन चेन्नई की टीम ने इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली को रिटेन किया है इसलिए उनका चेन्नई में लौटना मुश्किल नज़र आ रहा है।