Advertisement
Advertisement
Advertisement

कमिंस ने जरूरत के समय हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया : फिंच

मेलबर्न, 27 दिसम्बर - आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने गुरुवार को अपनी टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने हमेशा जरूरत पड़ने पर टीम की मदद की है। कमिंस ने यहां

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial December 27, 2018 • 22:19 PM
India Tour of Australia 2018-19
India Tour of Australia 2018-19 (Image - Google Search)
Advertisement

मेलबर्न, 27 दिसम्बर - आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने गुरुवार को अपनी टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने हमेशा जरूरत पड़ने पर टीम की मदद की है। कमिंस ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के तीन बल्लेबाजों को आउट किया।

इनमें मेहमान टीम की तरफ से शतक बनाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पदार्पण कर रहे मयंक अग्रवाल (76) के नाम शमिल हैं। 

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में फिंच ने कमिंस के बारे में कहा, "मुझे लगता है कि पैट ने जिस तरह से वापस आकर बार-बार गेंदबाजी की है उससे उनकी फिटनेस के बारे में पता चलता है।"

सलामी बल्लेबाज ने कहा, "पहले दो मैचों में शायद जिसके वह हकदार थे वह उन्हें हासिल नहीं हुआ, लेकिन आपने हर कोच को यह कहते हुए सुना होगा कि आप काफी बुरी गेंदबाजी करे ज्यादा विकेट ले सकते हैं।"

फिंच ने कहा, "वह शानदार खिलाड़ी हैं, बल्लेबाज भी अच्छे हैं, गेंदबाजा भी और फील्डर भी। उन्होंने हालांकि एक कैच छोड़ा, लेकिन ऐसा होता रहता है। एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर वह शानदार हैं।"

फिंच ने अपनी टीम की गेंदबाजी ईकाई के बारे में बात करते हुए कहा, "गेंदबाजों ने काफी देर गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि मिशेल मार्श का होना हमारे गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा था, जिस तरह से उन्होंने रन रेट को नियंत्रण में किया वह शानदार था।"

सीमित ओवरों में टीम के कप्तान ने कहा, "जितनी गेंदबाजी हमारे गेंदबाजों ने की खासकर दूसरे सत्र में वह अच्छी थी, हमने मैच में अच्छी वापसी की।"

विकेट के बारे में पूछा जाने पर फिंच ने कहा, "यह आस्ट्रेलिया की पारंपरिक विकेट नहीं है जहां आप तीन स्लिप और गली के साथ पूरे दिन गेंदबाजी कर सकते हैं। इस तरह की पिचों पर आपको अपनी रणनीति को अपनाना होता है चाहे विकेट कैसा भी हो। आपको हालत का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए ताकि आप अपनी रणनीति में जरुरत पड़ने पर बदलाव कर सकें और उसे लागू कर सकें।"

मैच के परिणाम के बारे में फिंच ने कहा, "अभी तक जो स्थिति है उसमें तीनों परिणाम- भारत की जीत, आस्ट्रेलिया की जीत और ड्रॉ, कुछ भी हो सकता है।"

Trending



आईएएनएस


Cricket Scorecard

Advertisement