Pat Cummins (Twitter)
मेलबर्न, 21 मई | आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलने की इच्छा जाहिर की है।कोरोनावायरस के कारण अगर स्थिति नहीं बिगड़ती तो कमिंस इस समय आईपीएल खेल रहे होते।
कमिंस ने गुरुवार को एसईएन से कहा, "मैं जब भी टीम के मालिक या किसी और से बात करता हूं तो वो लोग काफी आत्मविश्वास से बात करते हैं कि यह टूर्नामेंट कभी न कभी होगा।"
उन्होंने कहा, "मैं इसमें कई वजहों से खेलना चाहता हूं, उम्मीद है कि यह होगा।"