Advertisement

आईपीएल 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले खेलना चाहते हैं आईपीएल 

मेलबर्न, 21 मई | आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलने की इच्छा जाहिर की है।कोरोनावायरस के कारण अगर स्थिति नहीं बिगड़ती तो...

Advertisement
Pat Cummins
Pat Cummins (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 21, 2020 • 10:55 PM

मेलबर्न, 21 मई | आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलने की इच्छा जाहिर की है।कोरोनावायरस के कारण अगर स्थिति नहीं बिगड़ती तो कमिंस इस समय आईपीएल खेल रहे होते।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 21, 2020 • 10:55 PM

कमिंस ने गुरुवार को एसईएन से कहा, "मैं जब भी टीम के मालिक या किसी और से बात करता हूं तो वो लोग काफी आत्मविश्वास से बात करते हैं कि यह टूर्नामेंट कभी न कभी होगा।"

Trending

उन्होंने कहा, "मैं इसमें कई वजहों से खेलना चाहता हूं, उम्मीद है कि यह होगा।"

कमिंस ने बताया कि क्यों इस ब्रेक के बाद बाकी प्रारूपों की अपेक्षा टी-20 में खेलना खिलाड़ी पर ज्यादा दबाव नहीं डालेगा।

उन्होंने साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा से टी-20 मैच खेलने की ख्वाहिश जाहिर की है।

उन्होंने कहा, "कोविड-19 के बाद क्रिकेट की वापसी के लिए यह अच्छा होगा। टी-20 से आपके शरीर पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा। हमारे सामने वर्ल्ड कप जो कभी न कभी होगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा टी-20 क्रिकेट खेलना काफी अच्छा होगा।"

टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच होना है लेकिन कोविड-19 के कारण इस पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

बता दें कि कमिंस आईपीएल 2020 की नीलामी में 15.50 करोड़ रुपये में सबसे महंगे बिके थे। 
 

Advertisement

Advertisement