आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर (Curtis Campher 5 Wicket in 5 Balls) दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट में लगातार 5 गेंदों पर 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने यह कारनामा इंटर-प्रोविंशियल टी-20 ट्रॉफी में नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए किया। इस मुकाबले में उन्होंने 2.3 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट लिए।
मुंस्टर रेड्स की कप्तानी करते हुए कैम्फर ने अपने दूसरे औऱ तीसवे ओवर में 5 विकेट लिए, जिसके चलते 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स की टीम 87 पर 5 विकेट से 88 रन पर ऑलआउट हो गई। पांच विकेटों में से पहला विकेट जेरेड विल्सन का गिरा, जो 12वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गए, जब कैम्फर ने गेंद को स्विंग किया और गेंद ऑफ स्टंप पर जाकर लगी।
अगली गेंद पर, ग्राहम ह्यूम एक और इनस्विंगर पैड पर लगने से एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद कैम्फर 14वां ओवर करने और पहली ही गेंद पर एंडी मैकब्राइन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।