साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन आईपीएल के 13वें सीजन में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। इस दौरान स्टेन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में 2 मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया लेकिन वो पहले जैसी गेंदबाजी नहीं कर पाए और अपने नाम सिर्फ एक विकेट ही हासिल किया।
हालांकि स्टेन के फैंस के लिए एक खुशी की खबर है। श्रीलंका प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 नवंबर को होने वाली है और इस टी-20 लीग में स्टेन एक बार फिर अपनी तेज गेंदों के साथ सबके सामने हाजिर होंगे। यह दिग्गज गेंदबाज लंका प्रीमियर लीग की पांच टीमो में से एक कैंडी टस्कर्स में शामिल हुआ है और लंका प्रीमियर लीग के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल ने इस बात की पुष्टि खुद की।
इससे पहले इस टूर्नामेंट में से फाफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर, आंद्रे रसल, डेविड मलान के अलावा कई और बड़े खिलाड़ियों ने भी दूरी बनाई है लेकिन स्टेन के शामिल होने से टूर्नामेंट में कुछ रौनक जरूर आएगी।