Advertisement

डेल स्टेन की गेंदबाजी का जादू सर चढ़कर बोल रहा है, कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले हैं

14 जनवरी। क्विंटन डी कॉक (129) और हाशिम अमला (71) की बेहतरीन पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने यहां खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 303 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

Advertisement
डेल स्टेन की गेंदबाजी का जादू सर चढ़कर बोल रहा है, कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले हैं Images
डेल स्टेन की गेंदबाजी का जादू सर चढ़कर बोल रहा है, कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले हैं Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 14, 2019 • 12:05 PM

14 जनवरी। क्विंटन डी कॉक (129) और हाशिम अमला (71) की बेहतरीन पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने यहां खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 303 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। स्कोरकार्ड

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 14, 2019 • 12:05 PM

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 262 रन का स्कोर बनाया था और उसने पाकिस्तान को उसकी पहली पारी में 185 रन पर समेटकर 77 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 381 रनों का लक्ष्य रख दिया है। 

Trending

पाकिस्तान ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 153 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान को अभी जीत के लिए 228 रन और बनाने हैं जबकि उसके पास दो दिन और सात विकेट बचे हैं।

साउथ अफ्रीका की ओर से डेल स्टेन को दो और डुआने ओलिवर को एक विकेट मिले हैं। इसके साथ - साथ डेल स्टेन  ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

433 टेस्ट विकेट लेने में सफल हो गए हैं। महान कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक विकेट दूर हैं तो वहीं 2 विकेट लेकर कपिल देव की रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेल स़्टेन ने सबसे पहले अपने ही हमवतन पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पॉलक के रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाबी पाई थी। अबतक इस सीरीज में डेल स्टेन ने 12 विकेट चटका लिए हैं।

Advertisement

TAGS Dale Steyn
Advertisement