अलविदा डेल स्टेन: कभी उड़ाई थी रोहित शर्मा की नींद, थर थर कांपे थे 'हिटमैन' के पैर
Dale Steyn Retirement: साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। डेल स्टेन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। डेल स्टेन ने अपनी रफ्तार के दम पर दिग्गज बल्लेबाजों की नाक
Dale Steyn Retirement: साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। डेल स्टेन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। डेल स्टेन ने अपनी रफ्तार के दम पर दिग्गज बल्लेबाजों की नाक में दम किया था। वहीं टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा भी स्टेनगन से काफी ज्यादा परेशान थे।
आईपीएल के दौरान खेले गए एक मैच में इसकी झलक भी देखने को मिली थी। जब हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा डेल स्टेन की गेंदों पर पूरी तरह से बेबस नजर आए थे। डेल स्टेन की अंदर और बाहर आती गेंदों पर रोहित शर्मा बल्ला तक नहीं लगा पा रहे थे। वहीं रोहित शर्मा को स्टेन के सामने इस कदर बेबस देखकर सुनील गावस्कर ने भी मस्ती की थी।
Trending
सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि इस वक्त रोहित शर्मा ये गाना गा रहे होंगे। ढूढ़ो- ढूढ़ो रे साजना, ढूढ़ो रे डेल स्टेन की गेंदे।' डेल स्टेन ने आईपीएल और वनडे में रोहित शर्मा को किसी भी अन्य गेंदबाज से ज्यादा परेशान किया था। इस बात को रोहित शर्मा भी मानते थे।
#SunilGavaskar epic troll to #RohitSharma
— Pawan Kumar Maurya (@PawanMa0022) September 16, 2020
Dhundho dhundho re #dalesteyn ke ball re....
Watch till the end you can't stop your laugh.....share to reach max#dalesteyn #rcb #ViratAdvBirthdayTrendOnSep16th pic.twitter.com/1zIFi8NtXc
"You've played a handful of Test matches and you've done nothing in your career."
— Wisden India (@WisdenIndia) November 19, 2020
Dale Steyn v Rohit Sharma, no holds barred.
@BarestOfMarginspic.twitter.com/xdJhaXAv92
रोहित शर्मा ने कहा था कि डेल स्टेन के सामने टिकना वाकई मुश्किल काम था। बता दें कि डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका की तरफ से 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी-20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 439 विकेट हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी 95 मैच खेलकर 97 विकेट चटकाए हैं।