Advertisement

डेल स्टेन बाहर, बल्लेबाज स्टीयान वान जिल भी हो सकते हैं बाहर

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर | साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत के साथ गुरुवार को शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। स्टेन हैमस्ट्रींग के कारण बेंगलुरू और नागपुर

Advertisement
डेल स्टेन बाहर, बल्लेबाजस्टीयान वान जिल भी हो सकते हैं बाहर
डेल स्टेन बाहर, बल्लेबाजस्टीयान वान जिल भी हो सकते हैं बाहर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 02, 2015 • 04:41 PM

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर | साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत के साथ गुरुवार को शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे। स्टेन हैमस्ट्रींग के कारण बेंगलुरू और नागपुर टेस्ट में नहीं खेल सके थे। मोहाली टेस्ट के दौरान स्टेन को चोट लगी थी और वह इससे अब तक नहीं उबर सके हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 02, 2015 • 04:41 PM

साउथ अफ्रीकी टीम ने साफ किया कि वह स्टेन को मैदान में उतारने को लेकर जल्दबाजी में नहीं है क्योंकि स्टेन का इंग्लैंड के साथ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज मे खेलना ज्यादा अहम है। मेहमान टीम चार मैचों की यह सीरीज 0-2 से गंवा चुकी है। उसे मोहाली में 108 रनों से और नागपुर में 124 रनों से हार मिली थी। बेंगलुरू टेस्ट बारिश में धुल गया था।

Trending

सलामी बल्लेबाज स्टीयान वान जिल को भी अंतिम एकादश से बाहर किया जा सकता है। जिल इस सीरीज में बुरी तरह नाकाम रहे हैं। उनके स्थान पर तेम्बा बायुमा को मौका मिल सकता है। बायुमा मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं लेकिन इस सीरीज में साउथ अफ्रीका का जिस तरह का प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए उसके बल्लेबाजों के लिए क्रम का कोई मतलब नहीं दिखाई दे रहा है।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement