झटका: अगले मैच से बाहर हुआ दिग्गज, फैन्स के लिए बुरी खबर ()
16 मार्च। क्रिकेट साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भी दिग्गज डेल स्टेन वापसी नहीं कर पाएगें।
खबर है कि ऐड़ी की चोट से परेशान डेल स्टेन पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो पाए हैं जिसके कारण उनके तीसरे टेस्ट मैच में वापसी की संभावना खत्म हो गई है।
गौरतलब है कि डेल स्टेन को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी तब से स्टेन टीम से बाहर चल रहे हैं। डेल स्टेन ने कहा कि वो वापसी के लिए अपने चोट को सुधारने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वो जल्द वापसी करेंगे।