डेल स्टेन ने लाइव मैच में ऐसी बातें लिखकर अपने कप्तान फाफ डु प्लेसी को दी यह खास सलाह, जानिए
10 अक्टूबर। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गुरुवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टेस्ट में नंबर-1 टीम भारत ने तीन मैचों...
10 अक्टूबर। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में गुरुवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टेस्ट में नंबर-1 टीम भारत ने तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त ले ली है।
पहले टेस्ट में दो शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा 14 रन बनाकर कागिसो रबाडा का शिकार हुए। कागिसो रबाडा ने अपनी आउटस्विंगर पर रोहित शर्मा को चकमा देने में सफल रहे और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई।
Trending
रोहित शर्मा ने अपनी 14 रनों की पारी में 35 गेंद का सामना किया और 1 चौके जड़े। कागिसो रबाडा ने अबतक रोहित शर्मा को 8 मौकों पर पवेलियन की राह दिखाई है।
रबाडा के अलावा मैथ्यूज ही ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने रोहित शर्मा को 8 से या उससे ज्यादा दफा आउट करने का कमाल किया है। मैथ्यूज ने रोहित शर्मा को 10 मौकों पर पवेलियन की राह दिखाई है।
IND vs SA 2019, 2nd Test, Day 1: Rohit Sharma Wicket https://t.co/dXCwVcJOBY #BCCI
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) October 10, 2019
इस समय मयंक अग्रवाल और पुजारा भारतीय पारी को संभालने में सफल हुए हैं। एक बार पिच पर पैर जम जाने के बाद मयंक अग्रवाल बड़ी ही आसानी के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपने स्कोर को ये खबर लिखे जाने तक 30 रन पर पहुंचा पाने में सफल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बात करें पुजारा की तो वो मयंक के साथ पारी को संवारने में भरपूर साथ दे रहे हैं।
पुजारा और मयंक अग्रवाल के बीच दूसरे विकेट के लिए 43 रनों की पार्टनरशिप हो गई है। दोनों बल्लेबाजों के बीच पार्टनरशिप को देखकर साउथ अफ्रीकी दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने ट्विट कर अपने गेंदबाजों को सलाह दी है।
डेल स्टेन ने अपने गेंदबाजों को और कप्तान फाफ डु प्लेसी को सलाह देते हुए शॉर्ट लेग पर फील्डर लगाने की बात अपने ट्विट में की है।
Use that short leg brotha
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) October 10, 2019