क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खबर, डेल स्टेन इस टीम के लिए खेलेगें
जोहान्सबर्ग, 6 अप्रैल | दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 2018 सत्र के लिए हैंपशायर क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है और अब वह अपनी फि टनेस हासिल करने के लिए इस सत्र में क्लब के
जोहान्सबर्ग, 6 अप्रैल | दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 2018 सत्र के लिए हैंपशायर क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है और अब वह अपनी फि टनेस हासिल करने के लिए इस सत्र में क्लब के लिए खेलेंगे। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक स्टेन चोट के चलते आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
अब उन्हें उम्मीद है कि वह हैंपशायर क्लब की तरफ से खेलते हुए अपनी फिटनेस हासिल कर लेंगे ताकि वह फिर से दक्षिण अफ्रीका की टीम में वापसी कर सकें। स्टेन हैंपशायर क्लब के लिए पहले जून में 50 ओवरों का एक मैच और फिर इसके बाद काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे।
तेज गेंदबाज स्टेन ने नवंबर 2016 के बाद से अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए केवल एकमात्र टेस्ट मैच खेला है। इसके बावजूद उन्हें इस महीने फिर से नए राष्ट्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है। उन्हें 2016 में वाका मैदान पर कंधे में चोट लग गई थी। 34 साल के स्टेन के अलावा ओपनर हाशिम आमला भी तीन महीने के लिए हैंपशायर के साथ जुड़ चु़के हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैचों में 419 विकेट हासिल कर चुके स्टेन अगर तीन विकेट और प्राप्त करते हैं तो वह शान पोलक को पछाड़ कर अपने देश के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।