Australia vs Sri Lanka T20I: श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने डेनियल सैम्स (Daniel Sams) को टीम में सामिल किया गया है। ट्रेविस हेड (Travis Head) साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड खेलने के चलते सीरीज के शुरूआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि एशेज सीरीज में धमाल मचाने के बाद हेड की ऑस्ट्रेलिया टी-20 में वापसी हुई है। उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मुकाबला जून 2021 में खेला था।
11 फरवरी से शुरू हो रही इस टी-20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में हेड चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस सीरीज में डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श को आराम दिया गया है, वहीं बिग बैश लीग में धमाल मचाने वाले बेन मेकडरमॉट को मौका दिया गया है।
सैम पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम में बतौर रिजर्व खिलाड़ी शामिल थे। इस सीजन बिग बैश लीग में उन्होंने 15 मैच खेले औऱ 19 विकेट चटकाने के साथ-साथ 191 रन बी बनाए, जिसमें मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ खेली गई नाबाद 98 रनों की पारी भी शामिल है।