कोलकाता, 20 नवंबर| बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी ने बुधवार को कहा कि दिन-रात टेस्ट का भविष्य बेहतर है और उन्हें उम्मीद है कि भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से शुरू हो रहे दिन-रात टेस्ट मैच में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में माहौल वनडे या टी-20 जैसा होगा।
विटोरी ने मैच से दो दिन पहले संवाददाताओं से कहा, "यह टेस्ट क्रिकेट का बड़ा हिस्सा है। हकीकत यह है कि यहां काफी सारे लोग होंगे तो आपको मानना होगा कि यह कितना अहम है। मुझे लगता है कि लोग जिस तरह से अपना समय प्रबंधन करेंगे वो रोचक होगा। इसलिए जब आप टेस्ट मैच को रात तक बढ़ा देते हैं तो आप कई लोगों को करीब ला सकते हैं।"
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, "गुलाबी गेंद से मेरा अनुभव सिर्फ टीवी पर रहा है। मुझे यह देखना पसंद है। यह भविष्य का बड़ा हिस्सा है, लेकिन इसे दिन के टेस्ट मैच के साथ संतुलन बनाना होगा।"