Advertisement
Advertisement
Advertisement

2nd ODI: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड महिला टीम को DLS नियम के तहत 13 रनों से हराया, डेनियल वॉट ने ठोका अर्धशतक

डेनियल वॉट (नाबाद 63) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को यहां न्यू रोड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 13 रनों से हराकर पांच मैचों

IANS News
By IANS News September 20, 2021 • 13:24 PM
danielle Wyatt's unbeaten half century guides England to 13-run win vs New Zealand
danielle Wyatt's unbeaten half century guides England to 13-run win vs New Zealand (Image Source: Twitter)
Advertisement

डेनियल वॉट (नाबाद 63) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को यहां न्यू रोड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 13 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉट के 72 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन के दम पर 43.3 ओवर में 197 रन बनाए।

हालांकि, बारिश के कारण न्यूजीलैंड को 42 ओवर में 183 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 39 ओवर में 169 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Trending


इंग्लैंड की ओर से चारलोटे डिएन ने चार विकेट और कैट क्रॉस ने तीन विकेट लिए जबकि नताली स्काइवर, नताशा फरांट और सोफी एक्लेस्टोन को एक-एक विकेट मिला।

न्यूजीलैंड की पारी में ब्रूक हॉलीडे ने सर्वाधिक 29 रन बनाए जबकि सुजी बेट्स ने 28, कप्तान सोफी डिवाइन ने 28, लॉरेन डाउन ने 22 और लेघ कासपेरेक ने 10 रन बनाए जबकि जेस केर छह रन बनाकर नाबाद रहीं।

इससे पहले, इंग्लैंड की ओर से वॉट ने निचले क्रम की बल्लेबाज ताश फरांट के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की। यह इंग्लैंड की महिला टीम की वनडे में 10वें विकेट के लिए अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी थी।

इंग्लैंड की पारी में वॉट के अलावा विनफिल्ड हिल ने 39, फरांट ने 22, कप्तान हीदर नाइट ने 18 और सोफिया डंक्ली ने 11 रनों का योगदान दिया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

न्यूजीलैंड की ओर से हनाह रोव और कासपेरेक ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि डिवाइन को दो और लिया ताहुहु को एक विकेट मिला।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement