danielle Wyatt's unbeaten half century guides England to 13-run win vs New Zealand (Image Source: Twitter)
डेनियल वॉट (नाबाद 63) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को यहां न्यू रोड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 13 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉट के 72 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन के दम पर 43.3 ओवर में 197 रन बनाए।
हालांकि, बारिश के कारण न्यूजीलैंड को 42 ओवर में 183 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 39 ओवर में 169 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड की ओर से चारलोटे डिएन ने चार विकेट और कैट क्रॉस ने तीन विकेट लिए जबकि नताली स्काइवर, नताशा फरांट और सोफी एक्लेस्टोन को एक-एक विकेट मिला।