'जब इंग्लैंड हारती है तब इनके तन-बदन में आग लग जाती है, विराट ने कुछ गलत नहीं किया'
ENG vs IND: निक कॉम्पटन (Nick Compton) ने विराट के जोश और उनके अंदाज की आलोचना करते हुए उन्हें सबसे ज्यादा अपशब्द कहने वाले व्यक्ति बताया है। निक कॉम्पटन के इस बयान पर दानिश कनेरिया ने रिएक्ट किया है।
ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर हुए रोमांचक मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच काफी गर्मा-गर्मी देखने को मिली थी। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक कॉम्पटन (Nick Compton) ने विराट के जोश और उनके अंदाज की आलोचना करते हुए उन्हें सबसे ज्यादा अपशब्द कहने वाले व्यक्ति बताया है।
निक कॉम्पटन के इस बयान पर दानिश कनेरिया ने रिएक्ट किया है। दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा, 'जब इंग्लैंड हारती है तब इनके तन-बदन में आग लग जाती है। ये काफी टाइम से ऐसा करते आ रहे हैं। जब हम खेलते थे तब हमारे साथ भी ये ऐसा ही करते थे कि कुछ ना कुछ गलत बोलकर सामने वाली टीम का मनोबल नीचे करो।'
Trending
दानिश कनेरिया ने आगे कहा, 'इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ी हैं जो विराट कोहली के बरताव और उसके एग्रेशन को काफी गलत बता रहे हैं और उससे काफी नाराज हैं। भाई अगर आप लोग करें तो सही है और अगर कोई दूसरा करे तो वो गलत है। हमेशा आप लोगों को रूल करना होता है। जब आप लोगों के सामने कोई बड़ी टीम या फिर बड़ा प्लेयर आता है तो वो वही योजना अपनाता है जो सालों से आप लोग करते आए थे।
Virat Kohli Most Foul-Mouthed Individual Says Former English Batsman Nick Compton
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 18, 2021
.
.#ENGvIND #Cricket #indiancricket #englandcricket #viratkohli pic.twitter.com/QExmHFezO0
दानिश कनेरिया ने कहा, 'जब जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी करने के लिए आया था तब बटलर ने उसे कुछ कहा था और इंग्लैंड के बाकी प्लेयर भी उसे कुछ ना कुछ बोलते रहे थे। विराट ने कुछ गलत कहा भी है तो फिर इसमें कुछ गलत नहीं है क्योंकि जब तक इस तरह की चीजें नहीं होती हैं तब तक क्रिकेट का मजा नहीं होता है। विराट का एग्रेशन ही था जिसने टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत दिलवाई।'