दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सेंट्रल ज़ोन का सामना नॉर्थ ईस्ट ज़ोन से हो रहा है जहां खेल के दूसरे दिन सेंट्रल जोन के लिए खेल रहे युवा दानिश मालेवार ने दोहरा शतक लगाकर एक बार फिर से सुर्खियां लूट ली। दलीप ट्रॉफी में पदार्पण करते हुए, 21 वर्षीय विदर्भ के इस बल्लेबाज़ ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 203 रनों की पारी खेली।
उनके इस दोहरे शतक और कप्तान रजत पाटीदार के शतक की बदौलत सेंट्रल जोन की टीम 500 रनों के करीब पहुंच गई है। हालांकि, इस मैच में दोहरा शतक लगाकर मालेवार ने हर किसी को अपना नाम याद करवाने का काम किया। 2024 के अंत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मालेवार ने पिछले एक साल में ऐसा प्रदर्शन किया है जिसने हर क्रिकेट फैन का ध्यान खींचा है।
मालेवार पहली बार 2024 के रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में मुंबई के खिलाफ सुर्खियों में आए। उन्होंने पहली पारी में 79 और दूसरी पारी में 29 रनों की जुझारू पारी खेली, जिससे विदर्भ ने 80 रनों से जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद केरल के खिलाफ रणजी फाइनल में, उन्होंने पहली पारी में 153 और दूसरी पारी में 73 रनों की पारी खेली, जिससे विदर्भ की टीम का एक और रणजी ट्रॉफी खिताब पक्का हो गया।