भारत - ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से चोट की वजह से बाहर हुआ यह खिलाड़ी !
30 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया की टीम जनवरी में भारत दौरे पर आकर 3 वनडे मैच खेलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा वनडे मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला
30 दिसंबर। ऑस्ट्रेलिया की टीम जनवरी में भारत दौरे पर आकर 3 वनडे मैच खेलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा वनडे मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है। इसके अलावा सीरीज का आखिरी वनडे मैच 19 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया था।
Trending
वहीं अब खबर है कि डी आर्की शॉर्ट को सीन एबॉट की टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल कर लिया गया है। एबॉट शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स के लिए बिग बैश लीग के मैच के दौरान चोटिल हुए थे जिसके कारण वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
शॉर्ट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 4 वनडे मैच खेले है और आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर 2018 में खेला था।
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा
JUST IN: D’Arcy Short replaces Sean Abbott in Australia's squad for the upcoming ODI series against India, from January 14-19.#INDvAUS
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 30, 2019