CPL 2020: डैरेन सैमी ने कहा, इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादा टी-20 लीग में कप्तानी करना मुश्किल, वजह भी बताई
सेंट लूसिया जॉक्स ने शनिवार (22 अगस्त) के खेले गए सीपीएल (CPL) 2020 के सातवें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 10 रन से हरा दिया। मैच के बाद Cricketnmore.com से बातचीत में सेंट लूसिया के कप्तान डैरेन
सेंट लूसिया जॉक्स ने शनिवार (22 अगस्त) के खेले गए सीपीएल (CPL) 2020 के सातवें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 10 रन से हरा दिया। मैच के बाद Cricketnmore.com से बातचीत में सेंट लूसिया के कप्तान डैरेन सैमी ने बताया कि कैसे इंटरनेशनल क्रिकेट के मुकाबले सीपीएल जैसी टी-20 लीग में टीम की कप्तानी करना कैसे मुश्किल है।
मैच के बाद सेंट लूसिया जॉक्स के कप्तान से यह सवाल पूछा गया कि इंटरनेशनल क्रिकेट और किसी टी20 लीग में से किसमें कप्तानी करना ज्यादा मुश्किल है तो उन्होंने जवाब दिया कि, "इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करना ज्यादा आसान है क्योंकि इंटरनेशनल मैचों में आप उन खिलाड़ियों के साथ खेलते है जिनको आप जानते है और उनके साथ आपने लगातार क्रिकेट खेला होता है। आप एक ही क्षेत्र से आते है और सब वेस्टइंडीज से ही होते है तो चीजें थोड़ी आसान हो जाती है।
Trending
सैमी ने आगे रहा “ लेकिन दुनिया की अलग-अलग टी-20 लीग में यह काम मुश्किल होता है। आप बहुत बार ऐसे देश में जाते है जहां आप साथी खिलाड़ी की भाषा नहीं समझ पाते। जैसे कई बार आप बांग्लादेश खेलने जाते हैं तो वहां के कई खिलाड़ी आपकी बात नहीं समझ पाते। भाषा की बाधा होने के चलते आपको अपनी बातें समझाने में परेशानी आती है। इस लहजे से इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करना आसान होता है। हालांकि अब सभी खिलाड़ियों ने बहुत बार एक दूसरे के साथ दुनिया की कई टी-20 लीग खेली हैं तो सब घुल-मिल गए है और एक दूसरे को समझ गए है। आप हमारी जॉक्स की टीम को ही देख लीजिए। हमारे टीम में न्यूजीलैंड , अफगानिस्तान तथा कई अलग-अलग कैरिबियन खिलाड़ी है और सभी अपनी तरफ से अच्छा करने की कोशिश कर रहे है। हम आगे भी अपने जीत के सिलसिले को कायम रखना चाहेंगे।"
बता दें कि सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने सबसे ज्यादा दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता है।