डैरेन ब्रावो ने भी वर्ल्ड कप से नाम वापस लिया
सैंट जॉन्स(एंटिगुआ), 15 फरवरी | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को मार्च में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज डैरेन ब्रावो तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप टीम से
सैंट जॉन्स(एंटिगुआ), 15 फरवरी | वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को मार्च में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज डैरेन ब्रावो तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप टीम से अपना नाम वापस ले लिया है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने बताया है कि केरेन पोलार्ड और सुनिल नरेन के नाम वापस लेने के बाद ब्रावो ने भी टीम से नाम वापस ले लिया है। ब्रावो ने रेड फोर्स क्षेत्रीय प्रतियोगिता में त्रिनिदाद एवं टोबैगो टीम में शामिल होने के लिए टीम से नाम वापस लिया है।
ब्रावो ने डब्ल्यूआईसीबी को एक पत्र में लिखा है कि वह वर्ल्ड टीम में चुने जाने पर चयनकर्ताओं के शुक्रगुजार हैं, लेकिन वह खेल के बड़े प्रारूप में अपने खेल के स्तर को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहते हैं। चयनकर्ताओं ने अभी तक ब्रावो के विकल्प की घोषणा नहीं की है। पोलार्ड और नरेन की जगह कार्लोस ब्रेथवेट और ऑफ स्पिनर एशले नर्स को टीम में शामिल किया है।
Trending
वेस्टइंडीज टीम: डेरेन सैमी(कप्तान), सुलेमान बेन, जासन होल्डर, आंद्रे फ्लेचर, ड्वेन ब्रावो, सैमुअल बद्री, लैंडल सिमंस, जेरोम टेलर, आंद्रे रसेल, मलरेन सैमुअल्स, दिनेश रामदीन, क्रिस गेल, एशले नर्स, कालरेस ब्रेथवेट
एजेंसी