Advertisement

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए ये दिग्गज बना इंग्लैंड क्रिकेट टीम का तेज गेंदबाजी सलाहकार

क्रास्टचर्च, 31 अक्टूबर | इंग्लैंड ने अगले महीने से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम के साथ तेज गेंदबाजी सलाहकार के रूप में पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ को जोड़ा है। गॉफ पांच नवंबर को

Advertisement
Darren Gough
Darren Gough (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 31, 2019 • 12:36 PM

क्रास्टचर्च, 31 अक्टूबर | इंग्लैंड ने अगले महीने से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम के साथ तेज गेंदबाजी सलाहकार के रूप में पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ को जोड़ा है। गॉफ पांच नवंबर को ऑकलैंड में टेस्ट टीम से जुडें़गे और 18 नवंबर तक तेज गेंदबाजों के साथ काम करेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 31, 2019 • 12:36 PM

टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने गॉफ के टीम से जुड़ने पर कहा, "मुझे डैरेन के टीम से जुड़ने की खुशी है। मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनका अनुभव दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हमारी गेंदबाजी को आगे बढ़ाएगा।"

Trending

सलाहकार के रूप में चुने जाने पर गॉफ ने कहा, "मैं सभी गेंदबाजों के साथ काम करने और उन्हें बेहतर होने में मदद करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे भी इससे बहुत अनुभव मिलेगा जो मेरे लंबे कोचिंग करियर में मदद करेगा।"

इंग्लैंड के लिए गॉफ ने 58 टेस्ट और 159 वनडे मैच खेले। टेस्ट में उनके नाम 229 विकेट हैं जबकि वनडे में उन्होंने 234 विकेट चटकाए हैं। 
 

Advertisement

Advertisement