इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का न्यूज़ीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म लगातार जारी है। वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में दूसरे टेस्ट में भी वो सस्ते में आउट हो गए। हालांकि, यहां पर रूट काफी बदकिस्मत भी रहे क्योंकि स्लिप्स में डेरिल मिचेल ने एक लाजवाब कैच पकड़ा जो शायद बार-बार नहीं पकड़ा जाता। आउट होने से पहले रूट ने सिर्फ 3 रन बनाए।
जो रूट का विकेट इंग्लिश पारी के 11वें ओवर में गिरा जब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ ने एक शानदार गेंद डाली। ये स्मिथ का दिन का दूसरा ही ओवर था, जब उन्होंने एक ऐसी गेंद फेंकी जो कोण से अंदर आई और फिर पिच होने के बाद बल्लेबाज से दूर चली गई। रूट ने बैकफुट पर खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पहली स्लिप के पास चली गई जहां डेरिल मिचेल ने अपने दाएं तरफ डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका।
इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। स्मिथ रूट के साथ ही नहीं रुके। अपने अगले ही ओवर में उन्होंने जैकब बेथेल को भी आउट कर दिया, जिससे न्यूजीलैंड की मजबूत शुरुआत और मजबूत हो गई। हालांकि, इंग्लैंड को शुरुआती झटकों से उबारने का काम हैरी ब्रूक ने किया। 25 साल के ब्रूक जब बल्लेबाजी करने आए तो इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 43 रन था। इसके बाद उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए ओली पोप के साथ मिलकर इंग्लैंड को दबाव की स्थिति से निकाला और सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाया।
Daryl Mitchell with a screamer
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) December 5, 2024
Watch #NZvENG LIVE on @tntsports & @discoveryplusUK pic.twitter.com/iGlKX1mGa8