England vs New Zealand 1st Test: डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) के शानदार अर्धशतक के दम पर न्यूजीलैंड ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार (3 जून) को खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए लिए हैं। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 227 रनों की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे दिन मिचेल 188 गेंदों में 11 चौके की मदद से नाबाद 97 रन, वहीं ब्लंडेल ने 182 गेंदों में 12 चौके की बदौलत नाबाद 90 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और 56 रन के कुल स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते न्यूजीलैंड के टॉप के 4 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मिचेल और ब्लंडेल ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 180 रन जोड़े।
इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पॉट्स ने दो, वहीं जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक-एक विकेट हासिल किया।