Advertisement Amazon
Advertisement

'हमारे पास उसे खरीदने जितने पैसे नहीं होते', गौतम गंभीर के बयान पर दासुन शनाका ने दिया जवाब

दासुन शनाका को 50 लाख के बेस प्राइस के बावजूद आईपीएल ऑक्शन 2023 में कोई भी खरीदार नहीं मिला था।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 10, 2023 • 12:49 PM
Cricket Image for 'हमारे पास उसे खरीदने जितने पैसे नहीं होते', गौतम गंभीर के बयान पर दासुन शनाका ने
Cricket Image for 'हमारे पास उसे खरीदने जितने पैसे नहीं होते', गौतम गंभीर के बयान पर दासुन शनाका ने (Dasun Shanaka)
Advertisement

Dasun Shanaka: श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में शनाका ने भारतीय टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। यह खिलाड़ी बैट और बॉल दोनों से ही भारतीय टीम पर भारी पड़ा था, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने यह तक कहा था कि अगर शनाका का प्रदर्शन आईपीएल ऑक्शन से पहले देखने को मिलता तो सभी फ्रेंचाइजी के पास इतने पैसे नहीं होते जितने में वह शनाका को खरीद सके। अब इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने भी आईपीएल में अनसोल्ड जाने पर अपना रिएक्शन दिया है।

दासुन शनाका ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए आईपीएल में ना बिकने पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा, 'जब भारत की बात आती है, तो यहां पिचें बैटिंग फ्रेंडली होती हैं। मैं इन परिस्थितियों का भरपूर लुत्फ उठाता हूं। मुझे आईपीएल में ना बिकेने का कोई भी मलाल नहीं है। मुझे यकीन है कि भविष्य में भारत में मेरे लिए कुछ अच्छा होगा। मैं आईपीएल में खेलने के मौके का इंतजार कर रहा हूं'

Trending


श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका ने भारतीय टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 254.55 की स्ट्राइक रेट से भारतीय गेंदबाज़ों की पिटाई करके 22 गेंदों पर 56 रन ठोके थे। गौतम गंभीर उनसे काफी प्रभावित हुए थे। ऐसे में उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर यह बयान दिया था। उन्होंने कहा था, 'शनाका इतने महंगे (आईपीएल ऑक्शन) बिकते कि उन्हें खरीदने के लिए हमारे पास पैसे ही नहीं होते। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वो काबिले तारीफ है। अगर ये सीरीज आईपीएल ऑक्शन के तुरंत पहले हुई होती तो फिर कुछ फ्रेंचाइजी के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो शनाका को खरीद पातीं क्योंकि वो काफी महंगे बिकते।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

50 लाख रुपये था बेस प्राइस: आईपीएल ऑक्शन 2023 में दासुन शनाका का बेस प्राइस महज़ 50 लाख रुपये था, लेकिन जहां एक तरफ सभी फ्रेंचाइजी ऑलराउंडर के पीछे भागती नज़र आईं, वहीं दूसरी तरफ किसी ने भी दासुन शनाका पर दिलचस्पी नहीं दिखाई। दासुन शनाका बैट और बॉल दोनों से ही अपनी टीम को मैच में जीत दिलवाने का मद्दा रखते हैं।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement