Dasun Shanaka: श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका शानदार फॉर्म में हैं। हाल ही में शनाका ने भारतीय टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। यह खिलाड़ी बैट और बॉल दोनों से ही भारतीय टीम पर भारी पड़ा था, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने यह तक कहा था कि अगर शनाका का प्रदर्शन आईपीएल ऑक्शन से पहले देखने को मिलता तो सभी फ्रेंचाइजी के पास इतने पैसे नहीं होते जितने में वह शनाका को खरीद सके। अब इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने भी आईपीएल में अनसोल्ड जाने पर अपना रिएक्शन दिया है।
दासुन शनाका ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए आईपीएल में ना बिकने पर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा, 'जब भारत की बात आती है, तो यहां पिचें बैटिंग फ्रेंडली होती हैं। मैं इन परिस्थितियों का भरपूर लुत्फ उठाता हूं। मुझे आईपीएल में ना बिकेने का कोई भी मलाल नहीं है। मुझे यकीन है कि भविष्य में भारत में मेरे लिए कुछ अच्छा होगा। मैं आईपीएल में खेलने के मौके का इंतजार कर रहा हूं'
