Advertisement

5 छक्के जमाकर डेविड मिलर ने एक साथ तोड़ा धोनी, सैमी और मैथ्यूज का बड़ा रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच खेले गए बेलफास्ट में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में अफ्रीका की टीम ने आयरलैंड को 42 रनों से हरा दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने डेविड मिलर

Advertisement
David Miller breaks the record of MS Dhoni's most sixes in 20th over of T20I
David Miller breaks the record of MS Dhoni's most sixes in 20th over of T20I (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jul 23, 2021 • 10:29 AM

साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच खेले गए बेलफास्ट में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में अफ्रीका की टीम ने आयरलैंड को 42 रनों से हरा दिया।

Shubham Shah
By Shubham Shah
July 23, 2021 • 10:29 AM

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने डेविड मिलर के 44 गेंदों में 75 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर साउथ अफ्रीका को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के जमाए। इन 5 में से 4 छक्के मिलर ने आखिरी ओवर में लगाए हैं।

Trending

इसी के साथ मिलर ने अपने नाम टी-20 इंटरनेशनल मैच के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड बना लिया है। इस क्रम में उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा। धोनी ने टी-20 इंटरनेशनल मैचों के 20वें ओवर में 12 छक्के लगाने का कारनामा किया है तो वही मिलर के नाम अब 15 छक्के हो गए हैं।

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जिंबाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एल्टन चिगुंबुरा का नाम शामिल हैं जिन्होंने 20वें ओवर में कुल 12 छक्के लगाए हैं। चौथे स्थान पर श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज का नाम शामिल हैं जिन्होंने 20वें ओवर में 11 छक्के जमाने का कारनामा किया है। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी 11 छक्कों के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है।

आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में मिलर को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

Advertisement

Advertisement