साउथ अफ्रीका ने तीसरे वन डे में ऑस्ट्रेलिया को हराया ()
डरबन, 6 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| डेविड मिलर (नाबाद 118) की तूफानी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने गुरुवार को किंग्समीड मैदान पर खेले गए तीसरे वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने 372 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसे उसने चार गेंद शेष रहते हुए छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
.यह वन डे क्रिकेट में दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हासिल की गई जीत है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 2006 में 435 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
OMG: भारत की वन डे टीम में गौतम गंभीर करेंगे वापसी, जानें कैसे ?
साउथ अफ्रीका की जीत के नायक मिलर रहे। उन्होंने 79 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मिलर ने महज 69 गेंदों में अपना शतका पूरा किया।