डेविड वॉर्नर ने तूफानी शतक ठोककर बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे
डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया।
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। ये इंटरनेशनल क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में उनका 46वां शतक था और उन्होंने इस मामलें में महान सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया है। वॉर्नर का वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी बात है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर के नाम टेस्ट में 25 शतक, वन-डे में 20 और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक दर्ज है। ओपनिंग स्लॉट में तेंदुलकर के इंटरनेशनल क्रिकेट में 45 शतक है और वो अब दूसरे स्थान पर आ गए है। वहीं 42 शतकों के साथ क्रिस गेल तीसरे स्थान पर है और 41 शतकों के साथ सनथ जयसूर्या चौथे स्थान पर है। मैथ्यू हेडन 40 और रोहित शर्मा 39 इंटरनेशनल शतकों के साथ क्रमशः 5वें और छठे स्थान पर काबिज है।
Trending
David Warner now has the record for most international hundreds as opener.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 9, 2023
46 - DAVID WARNER
45 - Sachin Tendulkar
42 - Chris Gayle
41 - Sanath Jayasuriya
40 - Matthew Hayden
39 - Rohit Sharma#SAvAUS pic.twitter.com/bVTox6Y7c9
इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर वनडे में सबसे तेज 20 शतक लगाने के मामलें में तीसरे स्थान पर आ गए है। उन्होंने 142 पारियों में ये आंकड़ा छुआ है। पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज है जिन्होंने 108 पारियों में ये कारनामा किया है। विराट कोहली ने 20 वनडे शतक 133 पारियों में लगाए है।
Fastest to 20 ODI hundreds - by innings
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 9, 2023
108 - Hashim Amla
133 - Virat Kohli
142 - David Warner (reaches today)
175 - AB de Villiers
183 - Rohit Sharma
195 - Ross Taylor
197 - Sachin Tendulkar#SAvAUS pic.twitter.com/6QPj5gLjyh
इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामलें में सचिन की बराबरी कर ली है। सचिन और वॉर्नर के नाम 5-5 शतक दर्ज है। 4 शतकों के साथ विराट कोहली है। वॉर्नर ने 85 गेंदों में शतक तक पहुंचने के लिए 12 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज के रूप में 6000 रन भी पूरे किये, जो इस फॉर्मेट में चौथा सबसे तेज है। वॉर्नर ने अफ्रीका के खिलाफ 93 गेंद में 12 चौको और 3 छक्कों की मदद से 106 रन की शतकीय पारी खेली।
Most men's ODI hundreds against South Africa:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 9, 2023
5 - David Warner
5 - Sachin Tendulkar
4 - Virat Kohli #SAvAUS pic.twitter.com/z04zt6yD5E
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), टिम डेविड, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा
Also Read: Live Score
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी।