Advertisement

डेविड वार्नर ने लगातार हो रहे क्रिकेट मैचों को लेकर दे दिया चौंकाने वाला बयान

मेलबर्न, 19 फरवरी | आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने लगातार हो रहे क्रिकेट मैचों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद थक जाते हैं। वार्नर ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया

Advertisement
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 19, 2018 • 07:54 PM

मेलबर्न, 19 फरवरी | आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने लगातार हो रहे क्रिकेट मैचों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद थक जाते हैं। वार्नर ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया से खिलाड़ियों पर पड़ रहे काम के भार और अंतर्राष्ट्रीय मैचों की संख्या प्रबंधित करने का आग्रह किया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 19, 2018 • 07:54 PM

म इंडिया के इन 6 क्रिकेटरों का वाइफ हैं बेहद खूबसूरत, देखें PICS

'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' ने वार्नर के हवाले से बताया, "पहली नजर में आप यह कह सकते हैं कि हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन अच्छा प्रदर्शन करते समय भी आपको ब्रेक की जरूरत होती है।"

वार्नर ने कहा, "अगर आप इंग्लैंड की टीम को देखें तो शायद केवल चार खिलाड़ी टेस्ट एवं वनडे दोनों सीरीज में खेले और क्रिस वोक्स के अलावा कोई अन्य गेदबाज नहीं था। ऐसी छोटी चीजें हमें लाभ पहुंचा सकती हैं। हम में से कुछ खिलाड़ी मानसिक तौर पर थक गए थे।"

वार्नर ने टी-20 टीम का उदहारण देते हुए कहा, "आप टी-20 टीम को देखें। वह खिलाड़ी तरो-ताजा हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं।"

उन्होंने कहा, "यह हर खिलाड़ी का व्यक्तिगत निर्णय है कि वह खेलने से मना कर दे। आपको इसके लिए मारा नहीं जाएगा, आप एक वयस्क व्यक्ति हैं और यह निर्णय पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है लेकिन हम आराम की मांग नहीं कर सकते क्योंकि हम हर दिन अपने सपने को जी रहे हैं।"

आस्ट्रेलिया 21 मार्च को टी-20 त्रिकोणीय श्रंखला के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी और एक मार्च से टीम दक्षिण अफ्रीकी दौरे का पहला टेस्ट मैच खेलेगी।

Trending

Advertisement

Advertisement